नई दिल्ली, 24 सितंबर (कृषि भूमि ब्यूरो):
किसानों को बड़ी राहत देते हुए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने खरीफ 2025-26 सीज़न के लिए उत्तर प्रदेश और गुजरात में प्रमुख दलहन एवं तिलहन फसलों की खरीद की मंजूरी दी है। यह फैसला आज आयोजित एक वर्चुअल बैठक के बाद लिया गया, जिसमें दोनों राज्यों के कृषि मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत दोनों राज्यों में कुल ₹13,890.60 करोड़ की उपज खरीदी जाएगी, जिससे लाखों किसानों को सीधा लाभ होगा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि पूरी खरीद प्रक्रिया पारदर्शी, डिजिटल और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से की जाए, ताकि असली किसानों को ही लाभ मिल सके और बिचौलियों की भूमिका खत्म हो।
उत्तर प्रदेश को मिली स्वीकृति:
श्री चौहान ने उत्तर प्रदेश में उड़द और तूर की 100% खरीद को स्वीकृति दी है। इसके तहत:
- उड़द: 2,27,860 मीट्रिक टन (₹1,777.30 करोड़)
- तूर: 1,13,780 मीट्रिक टन (₹910.24 करोड़)
- मूंग: 1,983 मीट्रिक टन (₹17.38 करोड़)
- तिल: 30,410 मीट्रिक टन (₹299.42 करोड़)
- मूंगफली: 99,438 मीट्रिक टन (₹722.22 करोड़)
गुजरात को मिली स्वीकृति:
गुजरात के किसानों के लिए भी राहत की घोषणा की गई है। स्वीकृत फसलें:
- उड़द: 47,780 मीट्रिक टन (₹372.68 करोड़)
- मूंग: 4,415 मीट्रिक टन (₹38.71 करोड़)
- सोयाबीन: 1,09,905 मीट्रिक टन (₹585.57 करोड़)
- मूंगफली: 12,62,163 मीट्रिक टन (₹9,167.08 करोड़)
श्री चौहान ने यह भी कहा कि खरीद प्रक्रिया पूरी तरह e-Samridhi और e-Samyukt portals के माध्यम से डिजिटल होगी और सीधा भुगतान किसानों के बैंक खाते में किया जाएगा। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि 350 खरीद केंद्र उत्तर प्रदेश में और 400 केंद्र गुजरात में बायोमेट्रिक व POS मशीनों से लैस हों।
केंद्रीय मंत्री ने यह भी संकेत दिया कि उपज अनुमानों के अनुसार स्वीकृत मात्रा में बदलाव संभव है, ताकि किसानों को अधिकतम लाभ मिल सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार किसानों को उनके अधिकार और मेहनत का पूरा मूल्य दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
===
हमारे लेटेस्ट अपडेट्स और खास जानकारियों के लिए अभी जुड़ें — बस इस लिंक पर क्लिक करें: