मुंबई, 22 जनवरी (कृषि भूमि ब्यूरो): महाराष्ट्र में कृषि बिजली आपूर्ति को सौर ऊर्जा से जोड़ने की पहल को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी पहचान मिली है। नई दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया डिस्कॉम्स एसोसिएशन (AIDA) की EDICON-2026 कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) को फार्म फीडर के सोलराइज़ेशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल ने MSEDCL के मैनेजिंग डायरेक्टर लोकेश चंद्र को प्रदान किया।
मुख्यमंत्री सोलर कृषि फीडर योजना 2.0 पर फोकस
यह अवॉर्ड मुख्यमंत्री सोलर एग्रीकल्चर फीडर स्कीम 2.0 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए दिया गया है, जिसे एशिया की सबसे बड़ी डिसेंट्रलाइज्ड सोलर एनर्जी पहल माना जा रहा है। इस योजना के तहत महाराष्ट्र में अब तक 1,985 कृषि फीडर सोलर किए जा चुके हैं।
इस पहल का सबसे बड़ा लाभ यह है कि 8 लाख से अधिक किसानों को सिंचाई के लिए दिन के समय भरोसेमंद बिजली उपलब्ध हो सकी है, जिससे डीज़ल पर निर्भरता कम हुई और खेती की लागत में भी कमी आई।

निवेश, रोज़गार और ग्रामीण असर
सरकारी और उद्योग सूत्रों के अनुसार, इस योजना में करीब ₹65,000 करोड़ का निवेश किया गया है। इसके साथ ही यह कार्यक्रम 70,000 से अधिक लोगों के लिए ग्रामीण रोज़गार के अवसर पैदा करने में भी अहम भूमिका निभा रहा है। सोलर फीडर मॉडल से राज्य के बिजली वितरण तंत्र पर दबाव कम हुआ है और ग्रीन एनर्जी की हिस्सेदारी बढ़ी है।
EDICON-2026: ऊर्जा क्षेत्र का साझा मंच
दो दिवसीय EDICON-2026 कॉन्फ्रेंस का आयोजन 21 से 22 जनवरी तक किया गया, जिसमें देशभर की डिस्ट्रीब्यूशन यूटिलिटीज़, नीति-निर्माता और ऊर्जा क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल हुए। सम्मेलन में बिजली वितरण, नवीकरणीय ऊर्जा, किसानों के लिए टिकाऊ समाधान और डिस्कॉम्स की वित्तीय स्थिरता जैसे अहम मुद्दों पर मंथन हुआ।
MSEDCL को मिला यह राष्ट्रीय सम्मान दर्शाता है कि कृषि, ऊर्जा और पर्यावरण—तीनों को जोड़ने वाला सोलर फीडर मॉडल न केवल किसानों के लिए फायदेमंद है, बल्कि देश के अन्य राज्यों के लिए भी एक रिप्लिकेबल मॉडल बनकर उभर रहा है। महाराष्ट्र की यह पहल भारत के ग्रीन एनर्जी ट्रांज़िशन में एक मजबूत कदम मानी जा रही है।
===
हमारे लेटेस्ट अपडेट्स और खास जानकारियों के लिए अभी जुड़ें — बस इस लिंक पर क्लिक करें:
https://whatsapp.com/channel/0029Vb0T9JQ29759LPXk1C45