अहमदाबाद, 12 नवंबर (कृषि भूमि ब्यूरो): गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित निवेश-मंच में, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने यह स्पष्ट किया कि उनका प्रदेश अब देश के “सुरक्षित प्रदेशों” की सूची में शामिल हो गया है। उन्होंने बताया कि पिछली 22 महीनों में प्रदेश सरकार ने करीब 7 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों (MoU) पर हस्ताक्षर किए। वहीं, सिर्फ गुजरात में उन्होंने 33 हजार करोड़ रुपये के निवेश से जुड़े MoU किए गए।
इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से ‘कृषि भूमि’ के एडिटर-इन-चीफ़ सुबोध मिश्रा की मुलाकात हुई। साथ ही आयोजन में मुख्य सचिव सुबोध कुमार सिंह एवं गुजरात के इन्वेस्टर्स भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में भी प्रदेश सरकार ने कई प्रयास शुरू कर दिए हैं। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि फूड-प्रोसेसिंग प्लांट्स की स्थापना पर फोकस है। हालांकि, वर्तमान में निवेश का मुख्य प्रवाह माइनिंग और ऊर्जा क्षेत्रों की ओर है।
छत्तीसगढ़ सरकार के अनुसार, इस अवधि में 350 से अधिक सुधार लागू किए जा चुके हैं, जिससे उद्योग स्थापना प्रक्रिया और निवेश अनुकूल माहौल बना है। CM विष्णु देव साय की इस यात्रा का उद्देश्य गुजरात के “मॉडल” से सीख लेना और उसे छत्तीसगढ़ में स्थानांतरित करना भी बताया जा रहा है।
विश्लेषकों की नजर में, यह निवेश कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को गति देने वाली पहल साबित हो सकती है, विशेषकर तब जब फूड-प्रोसेसिंग, कृषि, खनन तथा ऊर्जा इन्टरलिंक्ड सेक्टर में निवेश बढ़ रहा है।
छत्तीसगढ़ सरकार को अब यह चुनौती है कि इन निवेशों को जमीन पर उतारा जाए, विशेष रूप से कृषि एवं फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में, ताकि न सिर्फ निवेश आए बल्कि रोजगार, स्थानीय आर्थिक सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास सुनिश्चित हो सके।
===
हमारे लेटेस्ट अपडेट्स और खास जानकारियों के लिए अभी जुड़ें — बस इस लिंक पर क्लिक करें:
https://whatsapp.com/channel/0029Vb0T9JQ29759LPXk1C45