समस्तीपुर, 16 दिसंबर (कृषि भूमि ब्यूरो): डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा को वेटरन्स इंडिया संस्थान, भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE), राष्ट्रीय प्रत्ययन बोर्ड (NBA) और भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) द्वारा राष्ट्रीयता, देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण में शिक्षकेत्तर गतिविधियों के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए नई दिल्ली में सम्मानित किया गया। यह सम्मान विजय दिवस के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय समारोह में प्रदान किया गया।
इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के चयन के लिए गठित टीम में देश के कई प्रख्यात न्यायाधीश, सेना के वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षाविद और प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।
समारोह के दौरान NAAC एवं NBA के अध्यक्ष डॉ. अनिल सहस्रबुद्धि ने विश्वविद्यालय को इस उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि कुलपति डॉ. पी.एस. पांडेय के नेतृत्व में पूसा विश्वविद्यालय ने देशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों के सामने एक आदर्श खड़ा किया है।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का ‘दीक्षारंभ’ कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर एक अनूठी पहल है, जो विद्यार्थियों में समग्र व्यक्तित्व विकास, देशभक्ति की भावना, और राष्ट्र निर्माण में योगदान की प्रेरणा देता है।
उन्होंने यह भी कहा कि भले ही अब दीक्षारंभ को देशभर के विश्वविद्यालयों में लागू कर दिया गया है, लेकिन मूल भाव को समझकर ही इसे प्रभावी बनाया जा सकता है। डॉ. सहस्रबुद्धि ने कहा, “डॉ. पांडेय का नाम दीक्षारंभ से जुड़ चुका है। जब भी इस मॉडल की चर्चा होगी, उनका नाम अवश्य लिया जाएगा।”
पुरस्कार ग्रहण करते हुए कुलपति डॉ. पांडेय ने कहा कि दीक्षारंभ का विचार उन्हें इज़रायल यात्रा के दौरान आया था और कुलपति बनते ही उन्होंने इसे तत्काल लागू किया। उन्होंने कहा, “यह सम्मान विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों, कर्मचारियों और पदाधिकारियों की संयुक्त भूमिका का परिणाम है। टीम भावना ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।”
डॉ. पांडेय ने कहा कि डिजिटल कृषि (Digital Agriculture) सहित कई क्षेत्रों में विश्वविद्यालय ने उल्लेखनीय कार्य किए हैं, लेकिन दीक्षारंभ विश्वविद्यालय की सबसे विशिष्ट उपलब्धि है।
विश्वविद्यालय में खुशी का माहौल
सम्मान के बाद कुलसचिव डॉ. पी. के. प्रणव, निदेशक अनुसंधान डॉ. ए.के. सिंह, डीन पीजीसीए डॉ. मयंक राय, डीन बेसिक साइंस डॉ. अमरेश चंद्र, निदेशक शिक्षा डॉ. उमाकांत बेहरा, निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. रत्नेश झा सहित कई पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को बधाई दी।
कुलसचिव डॉ. प्रणव ने विश्वास जताया कि विश्वविद्यालय डॉ. पांडेय के नेतृत्व में आने वाले समय में नई ऊँचाइयों को छुएगा।
विजय दिवस पर आयोजित हुआ समारोह
नई दिल्ली में आयोजित इस समारोह में न्यायपालिका के वरिष्ठ सदस्य, सेना के शीर्ष अधिकारी, प्रतिष्ठित शिक्षाविद, और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। भारत 16 दिसंबर को 1971 में पाकिस्तान पर ऐतिहासिक विजय की स्मृति में विजय दिवस मनाता है।
===