नई दिल्ली, 04 अगस्त (कृषि भूमि ब्यूरो):  

कृषि (Agriculture) क्षेत्र में इनोवेशन (Innovation) को खेतों तक पहुंचाने के उद्देश्य से, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने देशभर में 2,000 वैज्ञानिक टीमों को किसानों के साथ सीधे संवाद स्थापित करने और जमीनी स्तर पर तकनीकी सहयोग देने का निर्देश दिया है। यह पहल ‘प्रयोगशाला से खेत तक’ (Lab to Land) दृष्टिकोण को अमल में लाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

लैब टू लैंडकी ख़ास बातें

– देशव्यापी तैनाती: प्रत्येक वैज्ञानिक टीम को विभिन्न राज्यों के कृषि जलवायु क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा, ताकि स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार कृषि समाधान विकसित किए जा सकें।

– पशुधन (Livestock) सुधार पर फोकस: टीमों को उन्नत पशु नस्लों, कृत्रिम गर्भाधान, पोषण प्रबंधन तथा पशु स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाने की ज़िम्मेदारी दी गई है।

– तकनीकी कृषि: वैज्ञानिक किसानों को स्मार्ट कृषि उपकरण, AI-आधारित समाधान, क्लाइमेट-रेजिलिएंट फसलें, और प्राकृतिक खेती की विधियों से अवगत कराएंगे।

– सीधी भागीदारी: किसान स्वयं इन टीमों के साथ फील्ड डेमो, प्रशिक्षण कार्यक्रम, और संपर्क शिविरों के ज़रिए जुड़ सकेंगे।

कृषि मंत्रालय का लक्ष्य है कि कृषि विश्वविद्यालयों, ICAR संस्थानों, और कृषि विज्ञान केंद्रों (KVKs) की वैज्ञानिक विशेषज्ञता को किसानों तक सीधे पहुंचाया जाए। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय कृषि विस्तार नेटवर्क को और अधिक मजबूत किया जा रहा है।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “अब वक्त आ गया है कि प्रयोगशाला की खोजें खेतों तक पहुंचें। वैज्ञानिकों को किसानों के साथ जमीन पर उतरकर उनकी समस्याओं का समाधान देना होगा। यही आत्मनिर्भर कृषि का मूल आधार है।” कई राज्यों के प्रगतिशील किसानों ने इस कदम का स्वागत किया है। उनका मानना है कि इससे फसल उत्पादकता, मिट्टी की गुणवत्ता, और कृषि लाभप्रदता में उल्लेखनीय सुधार होगा।

कृषि मंत्रालय की यह पहल ज्ञान के विकेंद्रीकरण और स्थानीय समाधान आधारित कृषि विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है। यदि वैज्ञानिक टीमें जमीनी हकीकत के अनुरूप काम करती हैं, तो यह भारतीय कृषि की दीर्घकालिक स्थिरता और नवाचार के लिए मील का पत्थर सिद्ध हो सकती है।

===

हमारे साथ जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें : https://whatsapp.com/channel/0029Vb0T9JQ29759LPXk1C45

 

शेयर :

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें

ताज़ा न्यूज़

विज्ञापन

विशेष न्यूज़

Stay with us!

Subscribe to our newsletter and get notification to stay update.

राज्यों की सूची