चांदी बनेगी निवेश का बेहतर विकल्प, सोने से ज्यादा दे सकती है रिटर्न
नई दिल्ली : पिछले सप्ताह वैश्विक बाजार में अनिश्चितता के चलते निवेशकों की नजरें एक बार फिर सोने-चांदी पर टिक गईं। रूस को लेकर जारी संशय और शांति वार्ता ठंडे बस्ते में जाने के कारण सोने की कीमतों में तेज़ी देखी गई। वहीं, अमेरिका-चीन के बीच तनाव में कमी आने से औद्योगिक धातु चांदी को लाभ होता नजर आ रहा है।
विशेषज्ञों के अनुसार, चांदी एक इंडस्ट्री मेटल होने के कारण वैश्विक व्यापार और उत्पादन में सुधार का सीधा असर इसके भाव पर पड़ता है। फिलहाल, गोल्ड-सिल्वर रेशियो में गिरावट देखी जा रही है, जो चांदी की तुलना में सोने को महंगा बना रही है। इसी कारण चांदी का भाव ऊपर चढ़ रहा है।
डिमांड और सप्लाई के आंकड़ों पर नज़र डालें तो चांदी की मांग में बढ़ोतरी हो रही है, जबकि सप्लाई सीमित बनी हुई है। इससे इसके दाम में तेजी आना स्वाभाविक है। इस बीच निवेशकों में करेक्शन को लेकर भय भी बना हुआ है, लेकिन ऐतिहासिक रूप से सोना और चांदी ऐसे माहौल में सकारात्मक प्रदर्शन करते आए हैं।
जानकारों का मानना है कि जहां सोने से जुड़े फैक्ट्स अब काफी हद तक मेच्योर हो चुके हैं, वहीं चांदी में अभी भी रिटर्न की पर्याप्त संभावना बनी हुई है। आने वाले महीनों में चांदी निवेश के लिहाज़ से सोने की तुलना में बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।
अगर आप भी बहतर रिटर्न की तलाश में हैं, तो विशेषज्ञों की सलाह है कि चांदी को अपने निवेश पोर्टफोलियो में ज़रूर शामिल करें।