UP Fertilizer Supply: नकली खाद और कालाबाजारी पर योगी सरकार सख्त, NSA तक होगी कार्रवाई

लखनऊ, 18 दिसंबर (कृषि भूमि ब्यूरो): उत्तर प्रदेश में खाद की उपलब्धता और वितरण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि मिलावटी या नकली खाद बेचने वालों और कालाबाजारी में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे तत्वों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में कहा कि यदि खाद से जुड़ी किसी भी समस्या के कारण किसानों को परेशानी होती है, तो उसकी सीधी जवाबदेही तय की जाएगी। दोषी चाहे किसी भी स्तर का अधिकारी या व्यापारी हो, कार्रवाई से नहीं बचेगा।

राज्य सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने सहकारिता और कृषि मंत्री को निर्देश दिया है कि वे प्रतिदिन खाद की उपलब्धता और वितरण की समीक्षा करें। मुख्यमंत्री कार्यालय से सभी जनपदों की सीधी निगरानी की जाएगी।

योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारियों, अपर जिलाधिकारियों और उप-जिलाधिकारियों को खाद की दुकानों और सहकारी समितियों का आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ओवररेटिंग किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और खाद समितियों को तय समय के अनुसार अनिवार्य रूप से खुला रखना होगा।

तय दर पर ही मिले यूरिया, डीएपी और पोटाश

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि किसानों को यूरिया, डीएपी और पोटाश केवल निर्धारित सरकारी दरों पर ही उपलब्ध कराए जाएं। जहां भी अनियमितता पाई जाए, वहां तत्काल कार्रवाई के साथ जवाबदेही तय की जाए।

उन्होंने कहा कि फील्ड में तैनात अधिकारियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जाएगी। यदि कहीं मिलीभगत या लापरवाही सामने आती है, तो खुली विजिलेंस जांच कराई जाएगी। मुख्यमंत्री का दो टूक संदेश है कि उपलब्धता के बावजूद कृत्रिम अभाव पैदा करने वालों के लिए प्रदेश में कोई जगह नहीं है।

प्रदेश में खाद की स्थिति: सरकार का दावा

बैठक में मुख्यमंत्री को बताया गया कि 16 दिसंबर 2025 तक प्रदेश में खाद का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है।

उर्वरककुल उपलब्धता (लाख मीट्रिक टन)सहकारी क्षेत्रनिजी क्षेत्र
यूरिया9.573.795.78
डीएपी3.771.472.30
एनपीके3.670.882.79

सरकार के मुताबिक रबी फसलों की बोआई लगभग पूरी हो चुकी है और गेहूं की फसल में टॉप ड्रेसिंग के लिए यूरिया का वितरण जारी है।

यूरिया की बिक्री में तेजी

अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस अवधि में यूरिया की बिक्री अधिक रही है। वर्तमान में प्रदेश में प्रतिदिन औसतन 54,249 मीट्रिक टन यूरिया का वितरण किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोहराया कि किसानों को खाद के लिए कतारों में खड़ा होना या भटकना नहीं पड़े – यही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि खाद संकट का माहौल बनाने वालों के खिलाफ सरकार कठोरतम कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगी।

===

हमारे लेटेस्ट अपडेट्स और खास जानकारियों के लिए अभी जुड़ें — बस इस लिंक पर क्लिक करें:
https://whatsapp.com/channel/0029Vb0T9JQ29759LPXk1C45

शेयर :

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें

ताज़ा न्यूज़

विज्ञापन

विशेष न्यूज़

Stay with us!

Subscribe to our newsletter and get notification to stay update.

राज्यों की सूची