पटना, 04 नवंबर (कृषि भूमि ब्यूरो): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान से पहले महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने चुनावी माहौल को गरमाते हुए एक के बाद एक बड़े वादे किए हैं। उन्होंने महिलाओं, किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़े मतदाताओं को साधने की कोशिश की है।
चुनाव प्रचार थमने से कुछ घंटे पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा, “हमारी सरकार बनते ही माई-बहिन मान योजना लागू की जाएगी। हर महिला के खाते में एकमुश्त 30 हजार रुपये भेजे जाएंगे।”
तेजस्वी यादव ने दावा किया कि बिहार की जनता अब “परिवर्तन के मूड में है” और इस बार का चुनाव “विकास बनाम वादाखिलाफी” के मुद्दे पर लड़ा जा रहा है।
महिलाओं के लिए ‘माई-बहिन मान योजना’
तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि महागठबंधन की सरकार बनती है, तो मकर संक्रांति (14 जनवरी) के दिन महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 30 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
इसके अलावा उन्होंने जीविका दीदियों को लेकर कहा, “जितना शोषण इस सरकार में हुआ, वह अब खत्म होगा। जीविका दीदी जो कम्युनिटी मोबिलाइजर्स हैं, उन्हें स्थायी किया जाएगा और 30 हजार रुपये का मानदेय दिया जाएगा।”
तेजस्वी ने यह भी घोषणा की कि जीविका कैडर के लिए 2,000 रुपये प्रतिमाह भत्ता, ₹5 लाख का बीमा कवरेज और ब्याज माफी (Interest Waiver) की सुविधा दी जाएगी।
किसानों के लिए बोनस और मुफ्त बिजली का वादा
किसानों को लुभाने के लिए तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार बनने पर धान और गेहूं की फसलों पर MSP के अलावा अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा। धान पर प्रति क्विंटल ₹300 का बोनस और गेहूं पर प्रति क्विंटल ₹400 का बोनस दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि किसानों के लिए सिंचाई की बिजली मुफ्त दी जाएगी ताकि उत्पादन लागत कम हो सके और कृषि अधिक लाभकारी बन सके।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पैक्स प्रतिनिधियों को जनप्रतिनिधि का दर्जा दिया जाएगा और उनके प्रबंधकों को मानदेय देने पर विचार किया जाएगा।
तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “बीजेपी ने आज तक कोई ठोस काम नहीं किया। जो काम करना चाहता है, उसे भी रोक देती है।”
चुनावी समीकरण और जनता का मूड
महागठबंधन के इस घोषणा पत्र को ‘परिवर्तन का एजेंडा’ बताते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता इस बार ठान चुकी है कि वह बिहार को नई दिशा देगी।
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में महिलाएं और किसान निर्णायक भूमिका निभाएंगे और सरकार बनने के बाद उनके हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवंबर 2025 को मतदान होना है। इसके लिए चुनाव प्रचार 4 नवंबर की शाम 5 बजे थम जाएगा। तेजस्वी यादव ने प्रचार के अंतिम दिन अपने बड़े वादों के जरिए महागठबंधन के लिए समर्थन जुटाने की पूरी कोशिश की।
उन्होंने दोहराया कि “अबकी बार जनता रोजगार, शिक्षा और सम्मान की सरकार चाहती है” और “बिहार में नया सवेरा लाने का समय आ गया है।”
===
हमारे लेटेस्ट अपडेट्स और खास जानकारियों के लिए अभी जुड़ें — बस इस लिंक पर क्लिक करें:
https://whatsapp.com/channel/0029Vb0T9JQ29759LPXk1C45