नासिक में बनेगा राष्ट्रीय प्याज भवन, कीमत और मार्केटिंग पर होगा किसानों का नियंत्रण

onion News

मुंबई, 17 दिसंबर (कृषि भूमि ब्यूरो): देश की सबसे बड़ी प्याज उत्पादक बेल्ट नासिक से किसानों के लिए एक अहम पहल सामने आई है। महाराष्ट्र स्टेट प्याज प्रोड्यूसर फार्मर्स ऑर्गनाइजेशन (MSOPFO) ने यहां राष्ट्रीय प्याज भवन बनाने के प्लान की घोषणा की है। इस पहल का मकसद प्याज की कीमतों का रेगुलेशन, बाजार की निगरानी और किसानों को खेती से लेकर मार्केटिंग तक संगठित मदद देना है।

पॉलिसी फैसले सीधे किसानों के हाथ में: भारत दिघोले

ऑर्गनाइजेशन के प्रेसिडेंट भारत दिघोले ने बिजनेसलाइन से बातचीत में कहा कि भारतीय प्याज के प्रोडक्शन, स्टोरेज, मार्केटिंग और कीमत नियंत्रण से जुड़े अहम फैसले अब सीधे किसानों के हाथ में होंगे।

उनका कहना है कि अब तक बिना किसानों की राय के लिए गए पॉलिसी फैसलों की वजह से प्याज की खेती अनिश्चित, कर्ज में डूबी और कमजोर होती चली गई।

दिघोले के मुताबिक,

“राष्ट्रीय प्याज भवन शुरू होने के बाद प्याज की खेती किसानों के लिए इनकम का एक टिकाऊ, सुरक्षित और भरोसेमंद जरिया बनेगी।”

नासिक के सिन्नर में बनेगा भवन, ₹5 करोड़ की लागत

राष्ट्रीय प्याज भवन का निर्माण नासिक जिले के सिन्नर तालुका के जयगांव में किया जाएगा।

  • शुरुआती चरण में दो एकड़ जमीन पर भवन बनेगा
  • पहले फेज की अनुमानित लागत करीब ₹5 करोड़ होगी
  • यह राशि किसानों के योगदान से जुटाई जाएगी

भविष्य में जरूरत के हिसाब से इस प्रोजेक्ट का विस्तार भी किया जाएगा।

बीज से लेकर फसल तक होगी वैज्ञानिक निगरानी

दिघोले ने कहा कि भारत दुनिया के सबसे बड़े प्याज उत्पादक देशों में शामिल है, इसके बावजूद इंपोर्ट-एक्सपोर्ट, एक्सपोर्ट बैन, NAFED और NCCF के बफर स्टॉक, कीमत नियंत्रण जैसे फैसले अब तक किसानों से सलाह किए बिना लिए जाते रहे हैं। राष्ट्रीय प्याज भवन के शुरू होने के बाद ये सभी फैसले किसानों की लीडरशिप में और उनके हित में लिए जाएंगे।

भवन के तहत ये काम किए जाएंगे:

  • प्याज के बीज पर रिसर्च और क्वालिटी कंट्रोल
  • नर्सरी मैनेजमेंट
  • बुवाई के बाद खाद और पेस्टीसाइड की वैज्ञानिक योजना
  • लागत घटाने के लिए एकमुश्त खरीद
  • फसल की पूरी मॉनिटरिंग

डायरेक्ट सेल्स चेन, बिचौलियों पर लगेगी लगाम

किसानों को बेहतर दाम दिलाने के लिए डायरेक्ट सेल्स चेन बनाई जाएगी। इससे किसान सीधे राष्ट्रीय प्याज भवन के जरिए घरेलू खरीदारों के साथ अंतरराष्ट्रीय एक्सपोर्टर्स से जुड़ सकेंगे।

दिघोले ने कहा कि इससे न सिर्फ किसानों को लगातार मुनाफा मिलेगा, बल्कि उपभोक्ताओं को भी स्थिर और सही दाम पर प्याज उपलब्ध होगा।

राष्ट्रीय प्याज भवन राज्य और देश भर की कृषि मार्केट कमेटियों (APMC) में होने वाले प्याज व्यापार को पारदर्शी बनाने पर भी काम करेगा।
ऑर्गनाइजेशन का दावा है कि किसी भी किसान के साथ रुपये-पैसे का धोखा या शोषण नहीं होगा और फैसले लेने की प्रक्रिया में किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी

प्याज टेस्टिंग लैब और आधुनिक सुविधाएं

राष्ट्रीय प्याज भवन में कई आधुनिक सुविधाएं भी होंगी, जिनमें शामिल हैं:

  • भारत और विदेश से आने वाले किसानों, व्यापारियों और एक्सपोर्टर्स के लिए रहने-खाने की व्यवस्था
  • मीटिंग और कॉन्फ्रेंस हॉल
  • इंटरनेट और कंप्यूटर सुविधा
  • एक आधुनिक प्याज टेस्टिंग लैबोरेटरी

कुलमिलाकर, National Onion Building in Nashik प्याज किसानों को कीमत, बाजार और पॉलिसी फैसलों में सीधा रोल देने की दिशा में बड़ा कदम है। इससे प्याज की खेती को अस्थिरता से निकालकर एक संगठित और भरोसेमंद एग्री-बिज़नेस मॉडल में बदले जाने की उम्मीद की जा रही है।

===

हमारे लेटेस्ट अपडेट्स और खास जानकारियों के लिए अभी जुड़ें — बस इस लिंक पर क्लिक करें:
https://whatsapp.com/channel/0029Vb0T9JQ29759LPXk1C45

शेयर :

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें

ताज़ा न्यूज़

विज्ञापन

विशेष न्यूज़

Stay with us!

Subscribe to our newsletter and get notification to stay update.

राज्यों की सूची