महाराष्ट्र के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे बोले- किसानों को न्याय देने वाला बजट

आज केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया। वहीं महाराष्ट्र के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गए अंतरिम बजट की सराहना की है। उन्होंने इसे किसानों को पूर्ण न्याय देने वाला बजट बताया है। उन्होंने कहा कि बजट में किसान और महिला पर फोकस किया गया है और इसका असर आने वाले दिनों में दिखेगा।

कृषि मंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा आज पेश किए गए अंतरिम बजट में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने देश के किसानों को पूर्ण न्याय दिलाने और कृषि क्षेत्र में समय पर सुधार लाने के दृष्टिकोण से उपायों को लेकर संतुलन बनाया है। उन्होंने कहा कि आधुनिक कृषि की ओर बढ़ने के उद्देश्य से कृषि ऋण योजना को 20 लाख करोड़ रुपये तक विस्तारित करने की घोषणा से लाखों किसानों को संस्थागत ऋण प्रणाली से लाभ होगा और उन्हें निजी ऋणदाताओं से मुक्ति मिलेगी और कृषि व्यवसाय के लिए अधिक पूंजी उपलब्ध होगी।

जैविक खेती को मिलेगा बढ़ावा

धनंजय मुंडे ने कहा की इस बजट में जैविक खेती को मजबूत करने का प्रयास किया गया है, इससे 1 करोड़ किसानों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। जहरीले किट कनाशकोंका इस्तेमाल कम होगा और उपभोक्ता भी जैविक खेती से तैयार खाद्यान्य का इस्तमाल कर सकेंगे। इसके अलावा इस बजट में भंडारण सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिए जाने से किसानों के लिए अपनी उपज का भंडारण करना आसान होगा ताकि सही कीमत मिलने पर किसान अपना माल बाजार में बेच सकें।

बजट का किया स्वागत

धनंजय मुंडे ने कृषि के लिए डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे की घोषणा को क्रांतिकारी कदम बताते हुए कहा की इससे किसानों तक सही जानकारीऔर उपकरणों तक पहुँच आसान होगी। साथ ही किसानों को मार्केट इंटेलिजेंस स्टार्ट अप समर्थन उपलब्ध होगा। मैं इस बजट का स्वागत करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें

ताज़ा न्यूज़

विज्ञापन

विशेष न्यूज़

Stay with us!

Subscribe to our newsletter and get notification to stay update.

राज्यों की सूची