मुंबई, 23 दिसंबर (कृषि भूमि ब्यूरो): देश के प्रमुख उत्पादक और व्यापारिक केंद्रों में जीरा बाजार में मजबूती बनी हुई है। स्पॉट बाजारों में लगातार डिमांड सपोर्ट मिलने और चालू सीजन में जीरा बुआई में तेज गिरावट के संकेतों के चलते कीमतों को सहारा मिला है। इसका असर वायदा बाजार पर भी साफ दिख रहा है, जहां NCDEX जीरा फ्यूचर्स में तेज उछाल दर्ज किया गया है।
बाजार सूत्रों के मुताबिक, घरेलू मसाला उद्योग और निर्यातकों की ओर से जीरा की नियमित खरीद जारी है। खासतौर पर क्वालिटी माल की उपलब्धता सीमित होने के कारण स्पॉट बाजारों में बिकवाली दबाव कम है, जिससे दाम मजबूत बने हुए हैं। राजस्थान और गुजरात की प्रमुख मंडियों में जीरा के भाव पिछले सत्रों के मुकाबले ऊंचे स्तर पर टिके हुए हैं।
बुआई में गिरावट से सप्लाई चिंता
इस सीजन में जीरा की बुआई पिछले साल की तुलना में उल्लेखनीय रूप से कम बताई जा रही है। मौसम संबंधी अनिश्चितता और कुछ क्षेत्रों में किसानों का अन्य फसलों की ओर रुख करने से रकबे में गिरावट आई है। व्यापारियों का मानना है कि यदि बुआई के आंकड़े यही संकेत देते रहे, तो आने वाले महीनों में जीरा की उपलब्धता पर असर पड़ सकता है, जिससे कीमतों को और समर्थन मिलेगा।
NCDEX फ्यूचर्स में तेजी
हाजिर बाजार की मजबूती और भविष्य में सप्लाई घटने की आशंका के चलते NCDEX पर जीरा वायदा अनुबंधों में खरीदारी बढ़ी है। सीमित आवक और मजबूत मांग के कारण फ्यूचर्स में तेजी का रुख देखा जा रहा है। विश्लेषकों का कहना है कि जब तक स्पॉट बाजार मजबूत बना रहता है और बुआई को लेकर नकारात्मक संकेत मिलते रहते हैं, तब तक जीरा फ्यूचर्स में उतार-चढ़ाव के बावजूद भाव ऊंचे स्तर पर रह सकते हैं।
आगे का बाजार रुख
बाजार जानकारों के अनुसार निकट अवधि में जीरा कीमतों का रुझान स्थिर से मजबूत बना रह सकता है। हालांकि, किसी भी समय निर्यात मांग में बदलाव या आवक बढ़ने से कीमतों में नरमी आ सकती है, लेकिन फिलहाल डिमांड सपोर्ट और कम बुआई की वजह से बाजार को मजबूती का आधार मिला हुआ है।
===
हमारे लेटेस्ट अपडेट्स और खास जानकारियों के लिए अभी जुड़ें — बस इस लिंक पर क्लिक करें:
https://whatsapp.com/channel/0029Vb0T9JQ29759LPXk1C45