Mumbai News: महाराष्ट्र $1 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की ओर तेज़ी से अग्रसर: CM फडणवीस

Mumbai News

मुंबई, 01 अगस्त (कृषि भूमि ब्यूरो):

भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य में महाराष्ट्र प्रमुख योगदानकर्ता बनकर उभरा है। राज्य की अर्थव्यवस्था को $1 ट्रिलियन तक पहुँचाने के लिए सरकार तीव्र गति से योजनाओं को कार्यान्वित कर रही है। यह बात मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में कही।

बैठक में AIIB के इन्वेस्टमेंट सॉल्यूशंस उपाध्यक्ष अजय कुमार पांडे तथा महाराष्ट्र के विभिन्न प्रशासनिक विभागों के शीर्ष अधिकारी शामिल रहे। बैठक का आयोजन सह्याद्री अतिथिगृह, मुंबई में किया गया।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने बताया कि “विकसित महाराष्ट्र” कार्यक्रम को तीन चरणों – अल्पकालिक, मध्यमकालीन और दीर्घकालिक – में विभाजित कर योजनाएं तैयार की गई हैं। राज्य में बुनियादी ढांचे के अंतर्गत कई मेगा-प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है, जिनमें AIIB जैसे वैश्विक वित्तीय संस्थानों की भागीदारी अपेक्षित है।

उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने नीति आयोग और वित्त मंत्रालय को नौ प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए हैं, जो राष्ट्रीय विकास की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होंगे।

राज्य में पांच प्रमुख नदी-जोड़ परियोजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं, जिनमें वैनगंगा-नलगंगा-पैनगंगा परियोजना का सर्वे अंतिम चरण में है। इसके माध्यम से सिंचाई, कृषि, और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

दमणगंगा-गोदावरी परियोजना के तहत समुद्र में बहने वाले पानी को मराठवाड़ा क्षेत्र में स्थानांतरित करने की योजना है, जो इस क्षेत्र में जलसंकट को कम करने में मददगार होगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में पंप स्टोरेज आधारित ऊर्जा उत्पादन का 1 लाख मेगावाट लक्ष्य तय किया गया है, जिसमें निजी कंपनियों की भागीदारी को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इन कंपनियों को बैंकों और वित्तीय संस्थानों से जोड़ने की दिशा में प्रयास चल रहे हैं।

साथ ही, सौर ऊर्जा आधारित कृषि पंप योजना को प्राथमिकता दी गई है। यह योजना देश में मॉडल के रूप में उभर रही है, और हर साल 3–4 लाख सौर पंप लगाने का लक्ष्य है।

शहरी क्षेत्रों में अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे कि एलिवेटेड और Underground Metro, Tunnel Road, और Coastal Road परियोजनाएं तेज़ी से प्रगति पर हैं। ये परियोजनाएं मुंबई सहित अन्य महानगरों की परिवहन क्षमता को आधुनिक स्तर पर ले जाएंगी।

AIIB के उपाध्यक्ष अजय कुमार पांडे ने बैठक में बताया कि बैंक एशिया और अन्य देशों में बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं में निवेश कर रहा है, और महाराष्ट्र में चल रही तथा प्रस्तावित परियोजनाओं में सहयोग जारी रहेगा।

इस बैठक की प्रस्तावना ‘मित्रा’ संस्था के CEO प्रवीण परदेशी ने दी। प्रमुख भागीदारों में महाराष्ट्र के मुख्य सचिव राजेश कुमार, MMRDA के आयुक्त संजय मुखर्जी, BMC आयुक्त भूषण गगराणी, CIDCO के एमडी विजय सिंघल, PWD की अतिरिक्त मुख्य सचिव मनीषा म्हैसकर, वित्त विभाग के ACS ओ.पी. गुप्ता सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। अन्य नगर निगम और क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण के आयुक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।

 

===

हमारे साथ जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें : https://whatsapp.com/channel/0029Vb0T9JQ29759LPXk1C45

शेयर :

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें

ताज़ा न्यूज़

विज्ञापन

विशेष न्यूज़

Stay with us!

Subscribe to our newsletter and get notification to stay update.

राज्यों की सूची