पटना, 18 नवम्बर, 2025, (कृषि भूमि डेस्क): डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में पीएम किसान योजना के तहत 21वीं किश्त के हस्तांतरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान ऑनलाइन माध्यम से जुड़े प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18000 करोड़ रुपए नौ करोड़ से अधिक किसानों के खाते में ट्रांसफर किये।
![]()
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘उनके आने से पहले बिहार की हवा तमिलनाडु में आ गई है।’ इस दौरान उपस्थित लोगों ने अपने अंग वस्त्र बिहारी स्टाइल में लहाराये। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि, प्राकृतिक खेती से वे काफी जुड़ाव महसूस करते हैं। आने वाले वर्षों में देश नेचुरल फार्मिंग का ग्लोबल हब बनने वाला है। आने वाले समय में कृषि रूरल इकोनामी को और अधिक बढ़ावा देने वाली है। कृषि निर्यात पिछले कुछ वर्षों में दो गुना हो गया है। सरकार किसानों को हर तरह से सहयोग करने को लेकर लगातार कार्य कर रही है।’
![]()
इस कार्यक्रम में भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर ने शिरकत की। कार्यक्रम में लगभग पांच सौ किसानों ने भाग लिया जिसमें लगभग तीन सौ महिला किसान थीं।। कार्यक्रम में बोलते हुए रामनाथ ठाकुर ने कहा कि ‘भारत सरकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किसानों के हित में लगातार कार्य कर रहा है। किसानों को न सिर्फ डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर किया जा रहा है बल्कि वैज्ञानिक एवं तकनीकी जानकारी भी घर तक पहुंचाई जा रही है।’
![]()
उन्होंने कहा कि ‘विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक किसानों के घर घर तक जाकर उन्हें जानकारी दे रहे हैं। विश्वविद्यालय में लगातार मशरूम उत्पादन एवं विभिन्न फसलो के उत्पादन के साथ साथ किसानों को मार्केटिंग और डिजिटल एग्रीकल्चर की भी ट्रेनिंग दी जा रही है। ड्रोन दीदी योजना के तहत विभिन्न राज्यों के दो सौ से अधिक महिलाओं को ड्रोन पायलट बनाया गया है इसके अतिरिक्त अन्य चार पांच सौ लोगों को पायलट बनाया गया है।’
रामनाथ ठाकुर ने कहा कि ‘विश्वविद्यालय की ओर से जो विभिन्न कृषि यंत्र बनाये गये हैं वे काफी उपयोगी हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने विभिन्न फसलों के उन्नत बीज का अविष्कार किया है। इन बीजों को ग्रामीण स्तर पर भी वितरण के लिए आउटलेट बनाया जाना चाहिए। विश्वविद्यालय ने पिछले तीन वर्षों में शिक्षा अनुसंधान और प्रसार के क्षेत्र में काफी बेहतर कार्य किया है।
इस दौरान उपस्थित कुलपति डॉ पी एस पांडेय ने कहा कि टविश्वविद्यालय संकल्प से सिद्धि की ओर अग्रसर है। देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने को लेकर शाट टर्म, मिड टर्म और लांग टर्म योजना के तहत योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। विश्वविद्यालय किसानों को केंद्र में रखकर और उनसे फीडबैक लेकर अपने अनुसंधान चला रहा है। विश्वविद्यालय छात्रों में पढाई के साथ साथ राष्ट्र भक्ति और राष्ट्र सेवा की भावना को भी विकसित करने को तैयार कर रहा है । इसी अनुरूप सिलेबस में भी बदलाव किए गए हैं।
कार्यक्रम के दौरान निदेशक अनुसंधान डॉ ए के सिंह ने किसानों को आसान भाषा में विश्वविद्यालय में चल रही अनुसंधान परियोजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ रत्नेश झा ने विश्वविद्यालय मे विकसित विभिन्न प्रभेदों के बीज और उन्नत तकनीकों के बारे में जानकारी दी।
===
हमारे लेटेस्ट अपडेट्स और खास जानकारियों के लिए अभी जुड़ें — बस इस लिंक पर क्लिक करें:
https://whatsapp.com/channel/0029Vb0T9JQ29759LPXk1C45