रिपोर्ट: बिचित्र शर्मा

हिमाचल प्रदेश के किसानों और युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। कृषि विभाग ने राज्यभर में डिजिटल क्रॉप सर्वे (Digital Crop Survey) के लिए प्राइवेट सर्वेयरों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक, जिला काँगड़ा, डॉ. कुलदीप धीमान ने बताया कि प्रदेश के प्रत्येक गांव में हर किसान के खेतों का डिजिटल सर्वे किया जाएगा, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कौन सी फसल कितने क्षेत्रफल में बोई गई है।

डॉ. धीमान ने कहा, “डिजिटल क्रॉप सर्वे से रबी और खरीफ मौसम में होने वाले उत्पादन का सटीक अनुमान लगाया जा सकेगा। इससे न केवल उत्पादन आंकलन में मदद मिलेगी बल्कि विपणन और मूल्य निर्धारण में भी पारदर्शिता आएगी।”

उन्होंने किसानों से अपील की कि जब भी सर्वेयर उनके घर या खेतों में आएं, तो अपनी फसलों की सही जानकारी अवश्य दें ताकि राज्य का कृषि डाटा सटीक तैयार हो सके।

आवेदन प्रक्रिया और पात्रता:
डिजिटल क्रॉप सर्वे में किसानों का डाटा एकत्र करने और ऐप में अपलोड करने का कार्य चयनित प्राइवेट सर्वेयर करेंगे। प्रत्येक सर्वेयर को अपलोड किए गए डाटा की संख्या के अनुसार कमीशन आधारित भुगतान किया जाएगा।

इच्छुक उम्मीदवार https://hpdcs.agristack.gov.in/crop-survey-hp या Play Store से DCS Himachal Pradesh ऐप डाउनलोड कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है।

पात्र उम्मीदवार:
पटवारी, पंचायत प्रतिनिधि, सहकारी समिति सचिव, आत्मा परियोजना के एटीएम/बीटीएम, कृषि सखी, पशु सखी, बेरोजगार कृषि या उद्यान स्नातक आदि व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।

कृषि में डिजिटलीकरण की दिशा में बड़ा कदम
यह पहल राज्य के कृषि क्षेत्र में डिजिटलीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके माध्यम से न केवल फसलों का वास्तविक डाटा एकत्र होगा बल्कि सरकार को कृषि नीति निर्धारण, बीमा योजना, और बाजार प्रबंधन में भी मदद मिलेगी। डॉ. धीमान ने कहा कि यह अवसर युवाओं के लिए आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में भी एक नया मार्ग खोल सकता है।

कृषि विभाग का यह कदम किसानों और युवाओं दोनों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। एक ओर जहां किसानों को अपनी उपज के बेहतर दाम मिलेंगे, वहीं युवाओं को रोजगार और डिजिटल तकनीक से जुड़ने का अवसर मिलेगा।

ख़बर संक्षेप में:
– डिजिटल क्रॉप सर्वे हेतु प्राइवेट सर्वेयरों से आवेदन आमंत्रित
– कमीशन आधारित भुगतान व्यवस्था
– पात्रता: 18 वर्ष से अधिक आयु, कृषि या पंचायत कार्य से जुड़े व्यक्ति
– आवेदन लिंक: hpdcs.agristack.gov.in/crop-survey-hp
– ऐप: DCS Himachal Pradesh (Play Store पर उपलब्ध)

===

हमारे लेटेस्ट अपडेट्स और खास जानकारियों के लिए अभी जुड़ें — बस इस लिंक पर क्लिक करें:
https://whatsapp.com/channel/0029Vb0T9JQ29759LPXk1C45

शेयर :

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें

ताज़ा न्यूज़

विज्ञापन

विशेष न्यूज़

Stay with us!

Subscribe to our newsletter and get notification to stay update.

राज्यों की सूची